20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ सत्यदेव कौशिक
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 01 जुलाई 1950
जन्म स्थान ग्राम भाईपुर बुहनान
मोबाइल नंबर
9411802117
स्थायी पता
एम. एच. आई. जी-28, स्वर्ण जयन्ती नगर, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

डॉ सत्यदेव कौशिक

डॉ सत्यदेव कौशिक का जन्म 1 जुलाई सन् 1950 में, ग्राम भाईपुर बुहनान, जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में हुआ था । आपकी माता का नाम स्व. स्वरूपी देवी तथा पिता का नाम स्व. गोकुलचन्द जी था। आपका विवाह सन् 1974 में श्रीमती शीला देवी के साथ हुआ था । आपके दो पुत्र श्रवण कुमार कौशिक, तिलकराज कौशिक तथा दो पुत्रियाँ ममता कौशिक एवं आरती कौशिक था ।

डॉ. कौशिक जी की आरम्भिक शिक्षा पब्लिक इण्टर कॉलेज, रबूपुरा, जिला गौतमबुद्ध नगर में हुई । आपने सन् 1998 में आगरा विश्वविद्यालय से "मिलिंद प्रश्न में निर्वाण मीमांसा" विषय पर पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की । तदनन्तर आप अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में एसोशिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर पद पर अपनी सेवाएँ देकर वर्ष 2014 में विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए।

डॉ. कौशिक लौकिक संस्कृत, पालि एवं बौद्ध धर्म के विद्वान् हैं । आपको अंग्रेजी, हिन्दी तथा संस्कृत का ज्ञान है । आप जुलाई 2013 से जून 2015 तक बी.एच.यू. संस्कृत विभाग, वाराणसी तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग, अध्ययन बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं ।

आपने दो पुस्तकों की रचना की है - प्रथम 'सुवर्णप्रभाससूत्रम्' है जो कि पाठक पब्लिकेशन्स अण्डला, अलीगढ़ से 1995 में प्रकाशित है तथा दूसरी 'मिलिन्द प्रश्न में निर्वाण मीमांसा' है, जो कि निर्मल पब्लिकेशन्स, शहादरा दिल्ली से सन् 2014 में प्रकाशित है ।

डॉ. कौशिक जी को सन् 1999 में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा नामित पुरस्कार प्रदान किया गया था । सन् 1992 में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा पुरुषोत्तमदास टंडन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वर्तमान में आप एम. एच. आई. जी-28, स्वर्ण जयन्ती नगर, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में निवास कर रहै हैं।

सम्पर्क सूत्र- 9411802117, 8279777838


पुरस्कार

नामित पुरस्कार