20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ उमापति मिश्र
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 20 जुलाई 1952
जन्म स्थान हण्डिया प्रयागराज
मोबाइल नंबर
9935191717
स्थायी पता
ग्राम भुंगराव खदरान, पोस्ट हण्डिया, जनपद प्रयागराज, 221503

डॉ उमापति मिश्र

राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित डॉ. उमापति मिश्र का जन्म 20 जुलाई 1952 को हण्डिया प्रयागराज में हुआ । इनके पिता जी का राम श्री रामशिरोमणि मिश्र तथा माताजी का नाम श्रीमती सिरताजी था । इनका विवाह 1971 में श्रीमती विमला मिश्रा से हुआ। इनके पुत्र डॉ. विनोद कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ. अभिषेक मिश्र तथा श्रीमती सुषमा शुक्ला हैं ।

आपकी आरम्भिक तथा माध्यमिक शिक्षा हण्डिया प्रयागराज में हुई । परम्परागत शिक्षा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से शास्त्री, साहित्याचार्य तथा शिक्षाशास्त्री की उपाधि प्राप्त की । इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज से बी.ए. तथा एम.ए. की शिक्षा भी प्राप्त की । इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही वैदिक तथा लौकिक संस्कृत वाङ्मय में महर्षि भृगु का स्वरूपविवेचन विषय पर पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की ।आपके गुरु प्रख्यात संस्कृत विद्वान् अभिराज राजेन्द्र मिश्र रहे हैं ।

आपकी 7 पुस्तकें प्रकाशित हैं जिनमें 5 मौलिक तथा 2 सम्पादित हैं । लगभग 50 शोधपत्र तथा 150 से अधिक लेख विविध पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं । इसके अतिरिक्त विविध कार्यक्रमों के माध्यम से आप संस्कृत का प्रचार-प्रसार करते रहें ।

आपको 2011 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त हुआ ।

आपका स्थायी पता ग्राम भुंगराव खदरान, पोस्ट हण्डिया, जनपद प्रयागराज, 221503 तथा पत्राचार का पता रोडवेज बस स्टैण्ड के पीछे शमशेर नगर, लखीमपुर, 202701 है ।

आवास का सम्पर्क सूत्र 9935191717 है ।


पुरस्कार

2011 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार