20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
आचार्य प्रभुदत्त शर्मा
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान रीतौर
स्थायी पता
रीतौर जनपद इटावा

आचार्य प्रभुदत्त शर्मा

आचार्य प्रभुदत्त शर्मा का जन्म सन् 1935 में रीतौर जनपद इटावा में हुआ था । आपके पिता ब्रह्मदत्त शर्मा थे ।

शर्मा जी की आरम्भिक शिक्षा इकदिल में हुई । तदनन्तर श्री एकरसानन्द संस्कृत महाविद्यालय और उसके पश्चात् क्वींस कॉलेज वाराणसी में उच्च शिक्षा प्राप्त की । आपके गुरु डॉ. लालबिहारी शास्त्री तथा आचार्य बटुक नाथ शास्त्री जैसे प्रख्यात विद्वान् थे ।

आपने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद बागपत महाविद्यालय श्री एकरसानन्द आदर्श संस्कृत महाविद्यालय मैनपुरी एवं कुं. आर.सी. महिला महाविद्यालय में अध्यापन किया । आपके शिष्यों में प्रो. इच्छाराम द्विवेदी, डॉ. अपर्णा पाण्डेय, डॉ. कल्पना द्विवेदी, कमलेश चतुर्वेदी, डॉ. रामकृपालु त्रिपाठी आदि थे ।

आचार्य प्रभुदत्त शर्मा के अनेक लेख तथा समीक्षा आलेख दृक्, दूर्वा, सुरभारती में समय-समय पर प्रकाशित होते रहे । 'संस्कृत काव्येषु चिन्तितत्त्वम्'परोपकाराय शतां विभूतयः इत्यादि प्रसिद्ध लेख रहे । आपने आचार्य रेवा प्रसाद द्विवेदी की 'स्वातन्त्र्य संभवम्' तथा अन्य कवियों के ग्रन्थों पर समीक्षा की ।

  1. 2013 में आपका देहावसान हो गया ।