20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ. रामदयाल दुबे
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान चिरहूली
स्थायी पता
चिरहूली इटावा

डॉ. रामदयाल दुबे

आचार्य रामदयाल दुबे का जन्म 1919 में चिरहूली इटावा में आपके पिता छिन्दबाड़ा में जाकर कार्य करने लगे ।

आपकी शिक्षा-दीक्षा चिरहूली के निकट महेबा पाठशाला तदनन्तर औरेया की रामजानकी पाठशाला में हुई । आपके गुरु आचार्य छोटेलाल प्रज्ञाचक्षु थे । आचार्य लालबिहारी शास्त्री आपके सहाध्यायी थे ।

एकरसानन्द संस्कृत महाविद्यालय में दुबे जी साहित्य विभागाध्यक्ष तथा अनन्तर प्राचार्य रहे । आपके साथ आचार्य आद्या प्रसाद मिश्र का शास्त्रार्थ हुआ था जो प्रसिद्ध है । रामदयाल दुबे जी के शिष्य प्रो. इच्छाराम द्विवेदी, आचार्य हरिओम मिश्र, मिजाजी राम शर्मा, रामकृपालु त्रिपाठी, सुचेता शुक्ला आदि प्रमुख हैं ।

अद्भुद मेधा के धनी दुबे जी को नैषध, शिशुपालवध, रसगंगाधर, ध्व्न्यालोक, काव्यप्रकाश, साहित्य दर्पण आदि अनेक ग्रन्थ कण्ठस्थ थे । 1997 में 'भूयो भूयो वर्धापनानि' और 'न सन्ति यथार्थविधः पिनाकिनः' एवं अन्यान्य शोध लेख भी प्राप्त होते हैं ।