20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
आचार्य केशवदेव तिवारी
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान मथुरा
स्थायी पता
मथुरा

आचार्य केशवदेव तिवारी

आचार्य केशवदेव तिवारी जी का जन्म चैत्र षष्ठी विक्रम संवत् 1985 में मथुरा में हुआ । आपके पिता मणिलाल तिवारी एवं माता कुन्ती देवी थीं । आपकी पत्नी सुन्दरा देवी एवं पुत्र मुरलीधर एवं कमलेश थे ।

आपकी शिक्षा-दीक्षा मथुरा में हुई । आपने शास्त्री, आचार्य माथुर चतुर्वेद संस्कृत महाविद्यालय मथुरा एवं नव्य व्याकरण वेद एवं वेदान्त विषय में किया । आपने माथुर चातुर्वेद एवं श्री एकरसानन्द आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में अध्यापन किया । आपके गुरु श्री विष्णुदत्त जी एवं श्री मुरलीधर जी थे ।

आपने एकरसानन्द संस्कृत महाविद्यालय की पत्रिका 'संस्कृत मंजरी' का संपादन किया और 1973 में स्मारिका का भी संपादन किया । आप नव्य व्याकरण के अद्वितीय विद्वान् थे तथा उनके कुछ अप्रकाशित ग्रन्थ हैं । शिष्य संस्कृत के प्रसिद्ध कवि विद्वान् डॉ. इच्छाराम द्विवेदी, डॉ. रामकृपालु त्रिपाठी, सुचेता शुक्ला, इन्द्रपाल त्रिपाठी, तिलकेन्द्र शेखर त्रिपाठी आदि थे ।

सन् 1998 में आपका स्वर्गवास हो गया ।