20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ. सुरचना त्रिवेदी
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 30 जून 1969
स्थायी पता
215 - मिश्राना ( टुन्नू सिंह चौराहा) लखीमपुर खीरी उ०प्र०, 262001

डॉ. सुरचना त्रिवेदी

डॉ. सुरचना त्रिवेदी जी का जन्म 30 जून, 1969 में हुआ । आपके पिता श्री गया प्रसाद त्रिपाठी तथा माता श्रीमती विमलेश त्रिपाठी हैं ।

डॉ त्रिवेदी जी ने एम. ए. संस्कृत एवं हिन्दी से किया तथा यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की । आपने बी.एड. की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है । आपने संस्कृत विषय से ही पी.एच.डी. भी किया ।

डॉ त्रिवेदी भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी के संस्कृत विभाग में एसोसिएट प्रोफसर है । डॉ त्रिवेदी की अभिरुचि स्वाध्याय, शिक्षण, लेखन, अध्यात्म तथा चित्रकला में है ।

सर्जना/सम्पादन - आचार्य बाबूराम अवस्थी अभिनन्दन ग्रन्थ ।

सुरभारती सपर्या कुसुमाञ्जलि - 2010, समग्र चिन्तन धारा के सशक्त नायक स्वामी विवेकानन्द 2013, संस्कृत समुपासक- 'आचार्य बाबूराम अवस्थी व्यक्तित्व

कर्तृत्व' 2014, डॉ. प्रताप सिंह चौहान (स्मृति ग्रन्थ) - 2015 सह-सम्पादक, संस्कृत वाङ्मय में अर्थ चिन्तन- 2015, राजतां मातृभूमिः (संस्कृत काव्य) - 2015 प्रथम संस्करण, काव्य मञ्जूषा स्फुट संस्कृत काव्य (शीघ्र प्रकाश्य), संस्कृत लघु कथा संग्रह (शीघ्र प्रकाश्य), हिन्दी गीत संग्रह (शीघ्र प्रकाश्य) ।

प्रकाशन - दैनिक जागरण, अमर उजाला, साहित्य अमृत, योजना, राष्ट्रधर्म, लोक सम्मान, सेवा चेतना, प्राच्या, गुरुकुल शोध भारती, गुरुकुल शोध पत्रिका आन्वीक्षिकी, प्राच्यविद्यानुसन्धानम्, शोध संचयन, शोध समीक्षा गवेषणा, गीतापीयूषम्, परिशीलनम्, मानस चन्दन, शोधप्रज्ञा गीता आदि में रचनाएँ प्रकाशित हैं ।

अखिल भारतीय संस्कृत प्रचारिणी परिषद् कानपुर द्वारा विद्योत्तमा की उपाधि 2009 में प्राप्त हुई । हिन्दी सभा सीतापुर द्वारा साहित्य सेवा हेतु "सुषमा सारस्वत" 2010 में दिया गया ।  उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा संस्कृत लघु कथा लेखन हेतु पुरस्कार 2011 में दिया गया । सिद्धिदात्री गायत्री सनातन जन सेवा संस्थान कानपुर द्वारा संस्कृत भारती की उपाधि 2011 । 'लोकभारती' उ०प्र० द्वारा सम्मान । सर्व उत्थान सेवा संस्थान, लखीमपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र 2011 । राष्ट्रभाषा स्वाभिमान न्यास, गाजियाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र 2013, कालिदास अकादमी, दिल्ली द्वारा संस्कृत वाचस्पति की उपाधि-2013, विश्व हिन्दी मंच, पीलीभीत द्वारा विश्व हिन्दी सेवी सम्मान-2014, रोटरी इण्टरनेशनल द्वारा नेशन बिल्डर्स अवार्ड 2015, अखिल भारतीय वैदिक शोध संस्थान कानपुर द्वारा विद्योत्तमा सम्मान 2015, अन्तर्राष्ट्रीय सृजन सम्मान 2017, साहित्य मण्डल राजस्थान द्वारा साहित्य शिरोमणि उपाधि, छन्द रचना सम्मान, उज्जैन- 2018, विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ द्वारा 'विद्यासागर' (डी.लिट्.) की मानद उपाधि, उ०प्र० संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा विविध पुरस्कार 2010, 2013, 2014 में प्राप्त किया ।

सम्बद्धता -  ऑल इण्डिया ओरियण्टल कॉन्फ्रेन्स पुणे, महासचिव अखिल भारतीय संस्कृत प्रचारिणी परिषद कानपुर, उपाध्यक्ष, भारत विकास परिषद, लखीमपुर खीरी, अखिल भारतीय अवधी समाज लखीमपुर खीरी जिला उपाध्यक्ष एवं गीता प्रमुख संस्कार भारती लखीमपुर में आपकी सम्बद्धता रहती है ।

विशेष - 'रिसर्च एसोसिएट' भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति शिमला (हिमांचल प्रदेश) में 2012 में ।

(आपका पत्राचार का पता है - 215 - मिश्राना ( टुन्नू सिंह चौराहा) लखीमपुर खीरी उ०प्र०, 262001 । ई मेल- surachnatrivedi019@gmail.com से ।)


पुरस्कार

रोटरी इण्टरनेशनल द्वारा नेशन बिल्डर्स अवार्ड 2015