20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
श्री सन्तराम अवस्थी
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 07 मार्च 1949
जन्म स्थान ग्राम, पोस्ट , सुनौवा
मोबाइल नंबर
9450505135
स्थायी पता
218 मंगलायतन काशीनगर लखीमपुरखीरी 262701

श्री सन्तराम अवस्थी

श्री सन्तराम अवस्थी का जन्म 7 मार्च, 1949 को ग्राम तथा पोस्ट सुनौवा जिला हरदोई में हुआ । किन्तु उनका सम्पूर्ण जीवन लखीमपुर में ही व्यतीत हुआ । आपकी माता का नाम श्रीमती गोमती देवी तथा पिता का नाम श्री रामचरित अवस्थी था । इनका विवाह 1974 में श्रीमती सन्तोष कुमारी से हुआ । इनके पुत्र विनोद कुमार अवस्थी तथा पुत्री वन्दना अवस्थी हैं ।

अवस्थी जी की आरम्भिक शिक्षा श्री वेदव्यास संस्कृत पाठशाला नैमिषारण्य सीतापुर में हुई । वहाँ से उत्तर मध्यमा परीक्षा उत्तीर्ण कर आपने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से शास्त्री तथा आचार्य (साहित्य) परीक्षा उत्तीर्ण की तथा हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयागराज से साहित्य रत्न और कानपुर विश्वविद्यालय से एम.ए. परीक्षा उत्तीर्ण की। आपके गुरु श्री मंगलदत्त त्रिवेदी तथा प्रमुख शिष्य श्यामकिशोर थे । श्यामकिशोर जी राजकीय इण्टर कॉलेज शारदा नगर में अध्यापक हैं ।

सन्तराम अवस्थी जी ने 1973 से 2011 तक निरन्तर गाँधी विद्यालय इण्टर कॉलेज लखीमपुर में संस्कृत शिक्षक के रूप में कार्य किया ।

आपने निर्णयात्मक व्रतोत्सव नामक पुस्तिका का प्रकाशन 2010 में प्रारम्भ किया जो अब तक प्रति वर्ष हो रहा है। संस्कार विषयक आपका महत्त्वपूर्ण लेख चिन्मय पत्रिका में 2011 में प्रकाशित हुआ । आप 2005 से 2010 तक संस्कृत भारती की लखीमपुर शाखा के महामंत्री रहे । अनेक संस्कृत कार्यशालाओं, सम्भाषण प्रशिक्षणों तथा संस्कृत संगोष्ठियों का आयोजन और संयोजन किया ।  आप एक अच्छे संस्कृत कवि हैं तथा संस्कृत कवि सम्मेलनों में संस्कृत कविताओं का पाठ करते रहते हैं । विशेषतः आधुनिक शास्त्रीय छन्दों में संस्कृत काव्य रचना में आपका विशेष कौशल है ।

(आपका स्थायी पता- 218 मंगलायतन काशीनगर लखीमपुरखीरी 262701 है । आवास का सम्पर्क सूत्र- 9450505135 है ।)