20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ. तोताराम निरञ्जन
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 05 जनवरी 1962
जन्म स्थान चमरसेना ग्राम
स्थायी पता
ग्राम चमरसेना , जिला जालौन ,उत्तर प्रदेश

डॉ. तोताराम निरञ्जन

डॉ. तोताराम निरञ्जन का जन्म 5 फरवरी 1962 में उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के चमरसेना ग्राम में हुआ था ।‌ आपके पिता का नाम श्री रामचरण निरंजन था तथा माता का नाम श्रीमती अवधरानी है । आपकी पत्नी श्रीमती कान्ति देवी, एक पुत्र श्री योगेंद्र प्रताप सिंह तथा पुत्री का नाम श्रीमती प्रीति पटेल है ।

आपने चमरसेना ग्राम के प्राइमरी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की तत्पश्चात् जिला जालौन के सनातन इंटर कॉलेज, उरई से माध्यमिक एवं उत्तर माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। बी.ए. की परीक्षा डी.वी. कॉलेज उरई से प्राप्त करने के पश्चात् आप परास्नातक कक्षा में अध्ययन के लिए अतर्रा आ गए । यहाँ से आपने अर्तरा महाविद्यालय अर्तरा से संस्कृत विषय में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की । सन् 1987 में आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद से "गर्ग संहिता का सांस्कृतिक अध्ययन" विषय पर शोध की उपाधि प्राप्त की ।

डॉ. निरंजन विगत 31 वर्षों से संस्कृत भारती की सेवा में संलग्न हैं । आपने मथुरा प्रसाद महाविद्यालय कोंच से प्रवक्ता के रूप में सन् 1990 से अध्यापन कार्य प्रारम्भ किया । सम्प्रति आप इसी महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं । डॉक्टर निरञ्जन साहित्य के बहुत अच्छे विद्वान् व योग्य अध्यापक हैं । आपका सरल संयमित व्यक्तित्व सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है । प्राचार्य के गुरुतर दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ आप विभिन्न विश्वविद्यालय में शोध निर्देशक के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं ।

रचनाएँ-

अब तक आप के 12 से अधिक शोध पत्र विभिन्न विषयों पर प्रकाशित हो चुके हैं । आपके द्वारा तीन पुस्तकें लिखी गई हैं जो कि अभी प्रकाशनाधीन है । आप की प्रथम पुस्तक 'गर्ग संहिता का सांस्कृतिक अध्ययन' यह आपके शोध का विषय भी था, शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है । "अव्यय एक अध्ययन" तथा "भारतीय संस्कृति" यह दोनों पुस्तकें भी प्रकाशनाधीन हैं । पठन-पाठन और लेखन में तत्पर डॉ. निरंजन ने बहुत से सेमिनार, संगोष्ठी, कार्यशाला एवं संस्कृत संभाषण शिविरों में सहभागिता की है । डॉ. निरंजन सीधे-सादे सरल व्यक्तित्व के स्वामी हैं ।