20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ. मीरा द्विवेदी
जन्म 15 अक्टूबर 1964
जन्म स्थान ग्राम-टीहर
मोबाइल नंबर
9871871071
स्थायी पता
कुसुमकुलाय, सूर्य नगर, अजीतमल, औरैय्या 206121

डॉ. मीरा द्विवेदी

डॉ. मीरा द्विवेदी का जन्म ग्राम-टीहर, जिला - जालौन में 15-10-1964 को हुआ था। आपकी माता जी श्रीमती चन्द्रप्रभा दीक्षित तथा पिता पं. श्री प्रयागनारायण दीक्षित थे। आपकी आरम्भिक शिक्षा नगरपालिका बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वृन्दावन से हुई। परम्परागत उच्चशिक्षा के क्षेत्र में उपाध्याय, शास्त्री तथा आचार्य एवं आधुनिक उच्चशिक्षा में बी. ए., बी. एड., एम. ए. तथा पीएच.डी. (1995) की उपाधियाँ प्राप्त कीं। शोधग्रन्थ “अर्वाचीन नाट्यकर्त्रियों का संस्कृत नाट्यसाहित्य को अवदान” दिल्ली से प्रकाशित है। आपका विवाह संस्कृत के विश्रुत विद्वान् तथा कवि डॉ. कैलाश नाथ द्विवेदी के सुपुत्र श्री कपिल देव द्विवेदी के साथ सन् 1989 में हुआ। पुत्र का नाम चि. देववसु द्विवेदी है।

आप अनेक वर्षों तक संस्कृत, दर्शन तथा वैदिक अध्ययन विभाग, वनस्थली विद्यापीठ (टोंक), राजस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर, विभागाध्यक्षा पद पर कार्य करने के पश्चात् सम्प्रति दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में प्रोफेसर हैं। आपने 18 विद्यावारिधि तथा 8 एम. फिल. के शोधार्थियों को शोधनिर्देशन किया है। आपको 32 वर्षों का स्नातक कक्षाओं के अध्यापन तथा 24 वर्षों का शोधनिर्देशन का अनुभव है।

विभिन्न संस्थाओं की आजीवन सदस्या तथा उनसे सक्रियतया सम्बद्ध डॉ. मीरा द्विवेदी की गुरु परम्परा में प्रो. जगदीश शर्मा (राष्ट्रपतिसम्मानित), प्रो. चन्द्र किशोर गोस्वामी, प्रो. मदनमोहन अग्रवाल, प्रो. कुसुमलता आर्य, प्रो. भारती पाण्डेय तथा प्रो. गोपी नाथ शर्मा रहे हैं। शिष्यपरम्परा में प्रो. अर्चना दुबे, डॉ. डॉली जैन, डॉ. शेमुषी वाजपेयी (IPS), डॉ. श्वेता मिश्रा (IRS) आदि हैं, जो उच्च पदों पर कार्यरत हैं।

कर्तृत्व- डॉ. मीरा द्विवेदी द्वारा लिखित कुल 11 पुस्तकों में से (भारतीय ज्ञानपरम्परा में पर्यावरण तथा पारस्थितिकी, संस्कृतनाट्य- अभिनय एवं पटकथालेखन, कालिदास-स्त्री-अभिधानमाला, शब्दसंवाद, चिन्तनालोकः, काश्मीरक्रन्दनम्, आधुनिक संस्कृत महिला नाटककार) 7 मौलिक (समीक्षालोक, अभिनवचिन्तनम्, चन्द्रापीडकथा, तथा संस्कृतनाट्यनिर्झरम्) तथा 4 सम्पादित हैं। आपके लगभग 70 शोधपत्र प्रकाशित हैं।

मीरा द्विवेदी जी को प्राप्त प्रमुख पुरस्कार अखिलभारतीय भारतीमिश्रा पुरस्कार, उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान का विशिष्ट पुरस्कार तथा विक्रम विश्वविद्यालय एवं कालिदास समिति, उज्जैन द्वारा प्रदत्त विक्रम कालिदास पुरस्कार हैं।

डॉ. मीरा द्विवेदी निरन्तर राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में व्याख्यान मुख्य उद्बोधन आदि के द्वारा सक्रिय रहती हैं।

पत्राचार का पता- संस्कृतविभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, 110001

स्थायी पता- कुसुमकुलाय, सूर्य नगर, अजीतमल, औरैय्या 206121

सम्पर्कसूत्र- आवास जी-8, टाइप-5, न्यू पुलिस लाइन, दिल्ली, 110009

मोबाइल- 9871871071


पुरस्कार

भारतीमिश्रा पुरस्कार , विशिष्ट पुरस्कार