20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
वायुनन्दन मिश्र
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान गाँव गुलरा मित्तूपुर
स्थायी पता
शहजादपुर शहर में मालीपुर मार्ग पर मृत्युंजय बजाज एजेंसी के सामने

वायुनन्दन मिश्र

बी.एन.के.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. वायुनन्दन मिश्र अम्बेडकरनगर के प्रतिष्ठित विद्वानों में अग्रगण्य हैं। आपका जन्म जनपद आजमगढ़ के गुलरा मित्तूपुर गाँव में हुआ था। आपके पिता स्व. श्री ईश्वरदत्त मिश्र तथा माता स्व. श्रीमती चन्द्रावती जी हैं। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा जनपद आजमगढ में ही हुई। उच्च शिक्षा में एम.ए. गोरखपुर से व पीएच.डी. की उपाधि आगरा विश्वविद्यालय से प्राप्त किया। आपके शोध का विषय ‘सहृदयानन्दस्य सामीक्षिकम् अध्ययनम्’ था। आपकी विशेषज्ञता का मुख्य क्षेत्र तो साहित्य है किन्तु आप व्याकरण के भी मर्मज्ञ आचार्य हैं। आपके गुरूद्वय पूज्य डॉ. शिवआधार सिंह तथा डॉ. एस. के. उपाध्याय ने आपको विद्यानिष्णात किया है। आपका विवाह 19 जून, 1975 में श्रीमती कुसुम के साथ हुआ। आपकी चार संतानें हैं जिनमें दो पुत्र व दो पुत्रियाँ क्रमशः डॉ. सन्दीप मिश्र (नीति आयोग), संजीव मिश्र (प्रबन्धक केनरा बैंक), मंजुला (सहायक अध्यापिका) व मृदुला (गृहिणी) हैं।

सम्प्रति अम्बेडकरनगर जिले के शहजादपुर शहर में मालीपुर मार्ग पर मृत्युंजय बजाज एजेंसी के सामने आपका स्थाई आवास है।

आपका हिन्दी, संस्कृत व अंग्रेजी भाषाओं पर पूर्ण अधिकार है। इसके साथ ही आप प्राकृत व मराठी भाषा में भी सहज हैं। आपके द्वारा संपादित दो छात्रोपयोगी ग्रन्थों 1. नलोपाख्यानम् (व्याख्या व अनुवाद) तथा 2. लघुसिद्धान्तकौमुदी (संज्ञा व सन्धि प्रकरण पर सुबोध टीका) का प्रकाशन हो चुका है। इसके अतिरिक्त आप ने ग्रन्थस्वतन्त्र शताधिक मनोहारी छन्द लिखे हैं। सम्प्रति किसी संस्कृत महाकाव्य की योजना पर कार्य चल रहा है।