20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ. शिव शंकर मिश्र
जन्म स्थान चित्रकूट
स्थायी पता
चित्रकूट

डॉ. शिव शंकर मिश्र

मिश्र महोदय भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थों में मौलिभूत उत्तरप्रदेश के पुण्यतीर्थ चित्रकूट जनपद में ईस्वी वर्ष १६७४ फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को हालिकोत्सव के दिन पुण्यश्लोक स्वनामधन्य पितामह पं० श्रीदेवसरन मिश्र एवं धर्मनिष्ठ पिता पं० श्री शिवदत्त मिश्र एवं धर्मपरायणा माता स्वर्गीय श्रीमती ऊषा मिश्रा की गोद में जन्म प्राप्त किए। श्रीमिश्र बचपन से ही संस्कृत के प्रति अभिरुचि सम्पन्न थे, इसीलिए इनके माता-पिता ने इन्हें गुरुकुलीय परम्परा में संस्कृत के अध्ययन में संलग्न किया। श्री मिश्र ने प्रयागस्थ श्री सच्चा अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय से प्रथम श्रेणी में शास्त्री कक्षा उत्तीर्ण करके सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में अध्ययन कर आचार्य परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पञ्च स्वर्ण पदक प्राप्त किया। तदनन्तर इन्होंने वर्ष २००० में विद्यावारिधि की उपाधि प्राप्त की है।

लेखन / सम्पादन- प्रकाशित ग्रन्थ-०८, सम्पादित ग्रन्थ- ११, अनुवाद ग्रन्थ- ०२, प्रकाशनाधीन ग्रन्थ ०२।

सम्पादक शोधप्रभा (त्रैमासिक रेफरीड जर्नल ISSN 0974-8946), जयराम सन्देश (अर्द्धवार्षिक मूल्यांकित शोधपत्रिका, ISSN 0975-8739, व्युत्पत्ति (त्रैमासिक रेफरीड जर्नल ISSN 2455-717X), विद्यापीठवार्ता (त्रैमासिक संस्कृत समाचार पत्र)।

पुरस्कार / सम्मान-विविध पुरस्कार (उ.प्र. संस्कृत संस्थान, लखनऊ) २००६, विशेष पुरस्कार (उ.प्र. संस्कृत संस्थान, लखनऊ) २०१०, शंकर पुरस्कार (उ.प्र. संस्कृत संस्थान, लखनऊ) २०१३, संस्कृतभूषण सम्मान (अखिल भारतीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन, नई दिल्ली) २०१७, महर्षिवादरायण व्यास सम्मान २०१७ (भारत सरकार), प्रशस्ति पत्र सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, प्रशस्ति पत्र श्री जयराम अन्नक्षेत्र, ऋषिकेश, विशिष्ट-पुरस्कार (उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान) २०१८ ।

डॉ० शिवशंकर मिश्र सोनभद्र स्थित राजकीय महाविद्यालय में संस्कृत व्याख्याता पद को एवं देहरादून जनपदस्थ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में संस्कृत व्याख्याता एवं कोटद्वार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत विभागाध्यक्ष के पद को अलंकृत करते हुए इसी अवधि में उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में उपकुलसचिव तथा हरिद्वा जनपदान्तर्गत खानपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर कार्य करके सम्प्रति श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्री संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली में शोधविभागाध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए संस्कृत की सेवा कर रहे हैं।

मिश्र महोदय ने तीन शोधपरियोजनाओं का संचालन किया है। सौ से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मेलनों तथ कार्यशालाओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट शोधपत्र प्रस्तुत किया है। देश की विभिन्न संस्थाओं में ३० से अधिक विशिष्ट व्याख्या दिये हैं।


पुरस्कार

विविध पुरस्कार ,शंकर पुरस्कार ,संस्कृतभूषण सम्मान , महर्षिवादरायण व्यास,