20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
रंग बहादुर सिंह
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान गुजौली कलाँ, बौंडी
स्थायी पता
गुजौली कलाँ, बौंडी बहराइच

रंग बहादुर सिंह

रंग बहादुर जी का जन्म 12 मार्च, 1942 को बहराइच जिले के गुजौली कलाँ, बौंडी में हुआ। इनके पिता का नाम श्री ब्रह्मासिंह तथा माता का नाम श्रीमती जनकनन्दिनी देवी था। आपकी आरम्भिक शिक्षा-दीक्षा प्राथमिक विद्यालय सांई गाँव से हुई। तत्पश्चात् आपने सम्पूर्णानन्द संस्कृत वि.वि. से साहित्यशास्त्री की उपाधि प्राप्त की। आप बलभद्र सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय ऐरिया, बहराइच में संस्कृत अध्यापक के रूप में 20 अगस्त 1968 से लगभग 34 वर्षों तक अपनी सेवा देते हुए जून 2002 में प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए। वर्तमान में आपके अनेक शिष्य शासन-प्रशासन, अध्यापन तथा ज्योतिष के क्षेत्र में अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं। आपका विवाह 1960 में विमला देवी से हुआ। आपका एकमात्र पुत्र ज्योति कुमार सिंह निजी कार्यक्षेत्र में सम्यक् जीविकोपार्जन कर रहा है।

आपने अपना लेखन कार्य 1975 से आरम्भ किया और आयुर्वेद, सुगम ज्योतिषप्रकाश पूर्वार्द्ध, सुगम ज्योतिषप्रकाश उत्तरार्द्ध, सन्तोषीमाता व्रत कथा, तथा कोकशास्त्र जैसे ग्रन्थों की रचना की। यद्यपि दुर्भाग्य से इनकी सारी रचनाएँ अद्यतन अप्रकाशित हैं। किन्तु इनकी रचनाओं की समीक्षा करने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि ज्योतिष के क्षेत्र में इनका ज्ञान किसी ख्यातिलब्ध आचार्य से न्यून नहीं है। इनका आयुर्वेद नामक ग्रन्थ आयुर्वेद के विभिन्न गूढ तत्त्वों का निदर्शन कराने वाला है।