20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
मिजाजी लाल शर्मा
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान अलूपुरा मैनपुरी
स्थायी पता
अलूपुरा मैनपुरी

मिजाजी लाल शर्मा

मिजाजी लाल शर्मा का जन्म सन् 1933 ई. में अलूपुरा मैनपुरी में हुआ । आपके पिता शिवदयाल शर्मा तथा माता जी सावित्री शर्मा थी । आपकी पत्नी का नाम अन्नपूर्णा देवी, पुत्रों का नाम आलोक तथा अरविन्द और पुत्री का नाम बेबी शर्मा है ।

आपकी आरम्भिक शिक्षा अलूपुरा मैनपुरी से तथा उच्च शिक्षा एकरसानन्द संस्कृत महाविद्यालय मैनपुरी से हुई ।

आपके गुरु डॉ. लालबिहारी शास्त्री द्विवेदी तथा रामदयाल दुबे रहे । अन्यान्य पत्रिकाओं में आपके लेख प्रकाशित हुए ।

मिजाजी लाल शर्मा का देहावसान 2009 में हो गया ।

  1. देवपति मिश्र विवरण अप्राप्त।