20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
आचार्य प्रभुदयाल पाण्डेय
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान ग्राम विधुना
स्थायी पता
ग्राम विधुना इटावा

आचार्य प्रभुदयाल पाण्डेय

आचार्य प्रभुदयाल पाण्डेय का जन्म 1947 ई. में ग्राम विधुना इटावा में हुआ । आपके पिता बाबूराम पाण्डेय थे । आपकी पत्नी निर्मला देवी तथा पुत्र चन्द्रशेखर, शिवगोविन्द तथा रामगोविन्द हैं । आपकी तीन पुत्रियाँ रानी, सुधा एवं प्रियंका हैं ।

आपकी आरम्भिक शिक्षा ग्राम विधुना में हुई । शास्त्री तथा आचार्य क्वींस कॉलेज वाराणसी से किया ।

आप नव्य व्याकरण के आचार्य रहे किन्तु धर्म शास्त्र पुराण इतिहास आदि विषयों पर भी अच्छी पकड़ थी ।

आपकी तीन अप्रकाशित कृतियाँ हैं जो रामचरितमानस एवं वाल्मीकि रामायण पर आधारित हैं । वैयाकरण निकाय प्रमाण विमर्श नामक शोध पत्र 1989 में मैनपुरी की सुरभारती पत्रिका में प्रकाशित हुआ । 'परोपकाररत एक सन्त' नामक एक लेख 1973 में प्रकाशित हुआ ।

  1.  20 मई 2021 में आपका देहावसान हो गया ।