20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
आचार्य वाचस्पति मिश्र
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान ग्राम नौनेर
स्थायी पता
ग्राम नौनेर जनपद मैनपुरी

आचार्य वाचस्पति मिश्र

आचार्य वाचस्पति मिश्र का जन्म 1900 में ग्राम नौनेर जनपद मैनपुरी में हुआ । आपके पिता पण्डित लक्ष्मी नारायण मिश्र थे । आपकी पत्नी सावित्री देवी पुत्र वेदपति मिश्र एवं सत्यपति मिश्र हैं । आपका देहावसान 1982 में हो गया।

आपकी शिक्षा-दीक्षा रीसिट क्वींस कॉलेज वाराणसी से हुई ।

आप प्राचीन व्याकरण के विद्वान् थे ।

आप आर्य गुरुकुल गोरखपुर में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत रहे ।

आपके दार्शनिक ग्रन्थ हैं ।