20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
पण्डित शंकर देवाचार्य
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान ग्राम नीनरे
स्थायी पता
ग्राम नीनरे जनपद मैनपुरी

पण्डित शंकर देवाचार्य

पण्डित शंकर देवाचार्य जी का जन्म 1885 में, ग्राम नीनरे जनपद मैनपुरी में, पण्डित लक्ष्मी नारायण जी के यहाँ हुआ । सन् 1970 में आपका देहावसान हो गया ।

आपकी शिक्षा-दीक्षा वाराणसी क्वींस कॉलेज से हुई ।

आपकी व्याकरण एवं दर्शन पर अच्छी पकड़ थी । आपने व्याकरण शास्त्र मे पन्द्रह ग्रन्थ लिखे । परन्तु सभी अप्रकाशित हैं ।

आपने संस्कृत की सेवा के लिए आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन किया । आपने चित्तोड़गढ़ में, वाराणसी क्वींस कॉलेज में अध्यापन कार्य किया तथा अपनी जन्मस्थली में 1942 में शाङ्गवेद संस्कृत पाठशाला की नींव रखी ।