20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ. गीता शुक्ला
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान लखीमपुर
स्थायी पता
लखीमपुर

डॉ. गीता शुक्ला

डॉ. गीता शुक्ला जी का जन्म 27 भी, सन् 1965 में लखीमपुर में हुआ था । आपके पिता का नाम श्री नत्थू मिश्र तथा माता का नाम श्रीमती छोटी मिश्रा है । आपका विवाह सन् 1990 में श्री पंकज शुक्ल के साथ हुआ । आपके पुत्र श्री रचित शुक्ल तथा नमन शुक्ल हैं ।

आपकी आरम्भिक शिक्षा सीतापुर में हुई । आपने संस्कृत एवं हिन्दी से एम.ए. किया तथा बी.एड. किया । आपने "अध्यात्म रामायण का दार्शनिक एवं सांस्कृतिक अनुशीलन" विषय पर सन् 2000 में पी.एच.डी. किया । आपकी गुरु परम्परा में डॉ. शिवबालक द्विवेदी एवं डॉ. सुशीला पाण्डेय जी रहे हैं ।

डॉ. गीता शुक्ल भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में एसोसिएट प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष हैं । आपके शिष्यों में - डॉ. सुरचना त्रिवेदी एसोसिएट प्रोफेसर (पूर्व प्राचार्या - भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय), डॉ. शशि तिवारी प्रवक्ता राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज लखीमपुर खीरी हैं ।

डॉ शुक्ल ने तीन ग्रन्थ लिखे हैं - 'संस्कृत वाङ्मय में पारम्परिक ज्ञान विज्ञान', 'तर्कभाषा' तथा 'भारतीय दर्शन: विशद विवेचन', यह तीनों पुस्तकें युवराज पब्लिकेशन्स आगरा से प्रकाशित हैं।

शोध पत्र - आपने अनेकों शोध पत्र लिखे हैं -

1. 'भारत में योग ज्ञान परम्परा' - भारतीय वैदिक एवं सांस्कृतिक चिन्तनधारा पत्रिका में 2020 में प्रकाशित ।

2. 'गीता में गुरु शिष्य परम्परा' - गङ्गावतरणम् में 2019 में प्रकाशित।

3. 'कालिदासीय समय में कवि समय विषयक विवेचन' - वेदाञ्जली, अंक 11, 2019 में प्रकाशित ।

4. 'पालि अभिधम्मपिटक में धम्मसंगणि' - शब्दार्णव, अंक 5, 2017 में प्रकाशित ।

5. मनुस्मृति में गुणत्रय पर आधारित त्रिविधा सृष्टि' - प्राच्या (स्मृतिविशेशाङ्क), अंक 4, 2017 में प्रकाशित।

प्रकाशित लेख - डॉ शुक्ल द्वारा निम्न लेख लिखे गए हैं -

1. 'संस्कृते कौशलस्य विकास:', गीर्वाणवाणी पत्रिका, दिसंबर 2021, अंक -4 में प्रकाशित ।

2. 'पुराणेषु वायुपुराणं तस्य वैशिष्ट्यञ्च', भारती पत्रिका, दिसंबर 2021, अंक - 2 में प्रकाशित।

3. 'कोरोना संक्रमणस्य दुष्प्रभाव; नैदानिकी दृष्टि', भारती पत्रिका, नवंबर 2021, अंक -1 में प्रकाशित।

4. 'गृध्रराज जटायु', मानस चन्दन पत्रिका, 2017, अंक -6 में प्रकाशित।

5. 'राष्ट्रीय शिक्षानीति स्वरूप एवं विश्लेषण',  दीप्ति पत्रिका, सत्र - 2020-21 में प्रकाशित।

आपको चातुर्वेद संस्कृत प्रचार संस्थानम् द्वारा संस्कृत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है ।