20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ. सत्यप्रकाश मिश्र
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 10 जून 1960
जन्म स्थान ग्राम सोनौरा , पोस्ट टिकौला, जिला लखीमपुर खीरी
स्थायी पता
पोस्ट टिकौला, जिला लखीमपुर खीरी

डॉ. सत्यप्रकाश मिश्र

डॉ. सत्यप्रकाश मिश्र जी का जन्म 10 जून सन् 1960 में, ग्राम सोनौरा, पोस्ट टिकौला, जिला लखीमपुर खीरी में हुआ था ।  आपके पिता का नाम श्री श्री कृष्ण मिश्र तथा माता का नाम श्रीमती कुन्ती मिश्रा है । आपका विवाह सन् 1977 में श्रीमती माधुरी मिश्रा के साथ हुआ । आपके पुत्र श्री अनुराग कुमार मिश्र एवं श्री विवेक कुमार मिश्र तथा पुत्री श्रीमती भावना मिश्रा जी हैं ।

डॉ. मिश्र की प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय सोनौरा, वि.ख. वेहजम, लखीमपुर खीरी में हुई । आपने कानपुर विश्वविद्यालय से संस्कृत एवं हिन्दी से एम.ए. किया । इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सन् 1987 में "क्षेमेंद्र विरचित भारत मंजरी का समीक्षात्मक अध्ययन" विषय पर शोध किया ।

डॉ मिश्र राजकीय इण्टर कॉलेज रामनगर, नैनीताल में संस्कृत के प्रवक्ता तथा प्रधानाचार्य हैं ।

रचनाएँ-

1. हरि संभवम् (भक्ति काव्य) जो कि आकांक्षा प्रकाशन हल्द्वानी से 2012 में प्रकाशित है।

2. जीवन के स्वर (दोहा संग्रह) आकांक्षा प्रकाशन हल्द्वानी से 2014 में प्रकाशित है।

3. विधाता का पश्चाताप (काव्य संग्रह)  अमन प्रकाशन, दिल्ली से 2016 में प्रकाशित।

4. अतीत तो आकाश में (काव्य संग्रह) अमन प्रकाशन, दिल्ली  (प्रकाशन कर्ता) ।

डॉ. सत्यप्रकाश मिश्र जी का पत्राचार का पता है - मो० चोरपानी (चित्रकूट), रामनगर (नैनीताल) । स्थाई पता है - ग्राम सोनौरा, पोस्ट टिकौला, जिला लखीमपुर खीरी है आपका सम्पर्क सूत्र है - 7906498347 ।