20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ० अनन्तराम मिश्र 'अनन्त'
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान हरदोई
स्थायी पता
हरदोई

डॉ० अनन्तराम मिश्र 'अनन्त'

डॉ. अनन्तराम मिश्र जी का जन्म भाद्रपद अनन्त चर्तुदशी, सं. 2013 वि० सन् 1956 ई० में, पठकाना, शाहाबाद, जिला- हरदोई (उ०प्र०) में हुआ था । आपके पिता का नाम स्व० विश्वम्भर दयालु मिश्र तथा माता का नाम स्व० सरला मिश्र था। इनके परिवार में स्व. शशि साँवली मित्र (24 मई, 1978 से 17 जून, 1985), प्रीति मित्र ( 23 मई, 1986 ई.) । सन्तान चि० अमितांशु, चि. दिव्यांशु और हर्षिता मिश्र हैं ।

शिक्षा - एम०ए० (हिन्दी, संस्कृत), पी-एच०डी०, पत्रकारिता ।

डॉ. मिश्र प्रवाचक एवं शोध पर्यवेक्षक स्नातकोत्तर हिन्दी - विभाग / - केन ग्रौअर्स  नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, गोला गोकर्णनाथ, खीरी लखीमपुर उत्तर प्रदेश में कार्यरत रहे ।

प्रकाशित साहित्य - डॉ. मिश्र की निम्नलिखित मौलिक कृतियाँ प्रकाशित हैं -

1. उर्वशी-उर्मिला (दो काव्याख्यान) सन् 1979 ई० ।

2. यमुना (नदी-काव्य) सन् 1983 ई० ।

3. नर्मदा (नदी-काव्य) सन् 1991 ई० ।

4. नावक के तीर (दोहा- सतसई) सन् 1995 ई०।

5. नचिकेता नहीं कोई (हिन्दी गजलें) सन् 1994 ई० ।

6. पंचगंगा (नदी-महाकाव्य ) सन् 1997 ई०।

7. आञ्जनेयं नमामि (भक्ति काव्य) सन् 2000 ई०।

8. सच कर रहा विलाप (हिन्दी - गुजुलें) सन् 2002 ई० ।

9. वन्दे नदीमातरम् (संस्कृत स्त्रोत) सन् 2005 ई०।

10. कालिदास साहित्य और रीतिकाव्य परम्परा प्रेरणा एवं प्रभाव, सन् 2007 ई०।

11. अंगारों के देश (ओज-काव्य) सन् 1982 ई०।

12. सरयू (नदी-काव्य) सन् 1991 ई० ।

13. मैं कृष्णा हूँ (नदी-काव्य) सन् 1991 ई0 ।

14. छन्द ये मेरे ( सवैया - घनाक्षरी) सन् 1994 ई०।

15. ऋचाएँ ज्योति की (गीत-मुक्तक) सन् 1996 ई० ।

16. दोग्धक-शतकम् (संस्कृत दाह) सन् 1998 ई०।

17. सप्तसिन्धु (नदी महाकाव्य) सन् 2000 ई० ।

18. बोलती नदियाँ (ललित निबन्ध) सन् 2004 ई० ।

19. सृजन-सोपान (स्फुट-काव्य) सन् 2006 ई० ।

20. सेनापति व्यक्तित्व और कर्तव्य सन् 2007 ।