20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
श्री यज्ञ प्रकाश बाजपेई
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 20 अप्रैल 1970
जन्म स्थान ग्राम व पोस्ट धर्मापुर भीरा खारी 
मोबाइल नंबर
9918215497
स्थायी पता
ग्राम व पोस्ट धर्मापुर भीरा खारी

श्री यज्ञ प्रकाश बाजपेई

श्री यज्ञ प्रकाश बाजपेई जी का  जन्म 20 अप्रैल 1970 में ग्राम व पोस्ट धर्मापुर भीरा खारी  में हुआ । इनकी माता का नाम श्रीमती मीरा देवी तथा पिता का नाम श्री विनोद कुमार बाजपेई है । इनका विवाह 2014 में प्रमिला देवी के साथ हुआ । इनकी पुत्री का नाम स्वस्तिका बाजपेई है ।

इनकी प्रारंभिक शिक्षा श्री मां दुर्गा जगरानी देवी संस्कृत विद्या मंदिर धर्मापुर भीरा में हुई । यह परंपरागत रूप से नव्यव्याकरण आचार्य हैं । इन्होंने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में "किरातार्जुनीयम् महाकाव्य चतुर्थ सर्ग पर्यंत कारक, विभक्ति, विमर्श" विषय पर शोध कार्य करते हुए विद्यावारिधि की उपाधि प्राप्त की । उनको संस्कृत, हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान है।

रचनाएँ-

उनकी 5 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा शब्द ब्रहा स्वरूप, पाणिनि व्याकरणस्य व्यावहारिकत्व, किरातार्जुनीयम् महाकाव्य चतुर्थ सर्ग पर्यन्त:, शब्दज्ञ तथा तत्त्वज्ञ आदि पुस्तकें प्रकाशित हैं । इन्होंने किरातार्जुनीयम् महाकाव्य पाणिनीय पद्धति, लोकेसाध्व साधु शब्द विमर्शः, लोके व्याकरणं, व्याकरणं परम्परा, नास्ति  व्याकरणदृते आदि पर लेख लिखे हैं । आपने संस्कृत के प्रसार हेतु ग्रामीण, निर्धन छात्रों में नि:शुल्क संस्कृत शिक्षण, स्फुट काव्य लेखन और संगोष्ठी में सहभागिता की । प्रो. भारत भूषण त्रिपाठी, श्री धनेंद्र झा के साथ गुरु परंपरा में रहे।

(बाजपेई जी का सम्पर्क सूत्र 9918215497 है ।)