20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
रघुनाथ पाण्डेय
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 01 जनवरी 1930
जन्म स्थान नालन्दा, बिहार
मोबाइल नंबर
8128867324
स्थायी पता
402, अवनी रेसीडेंसी, गंगोत्री मसली रोड, वन्सल मॉल के समीप, 390021

रघुनाथ पाण्डेय

स्व० डॉ० रघुनाथ पाण्डेय का जन्म 1 जनवरी 1930 को नालन्दा, बिहार में हुआ था । आपके पिता का नाम स्वर्गीय श्री महावीर पाण्डेय था । आपका विवाह सन् 1949 में हुआ । आपकी पत्नी से दो पुत्र डॉ० विश्वनाथ पाण्डेय व डॉ० रमानाथ पाण्डेय ने जन्म लिया ।

आपकी आरम्भिक शिक्षा वाराणसी में संस्कृत विद्यालय में हुई।आपने षड्दर्शन में आचार्य किया एवं शोध अध्ययन बिहार विश्वविद्यालय से पूर्ण किया । जिसका विषय "प्राचीनसंस्कृतसाहित्येस्वर्ग-नरकवर्णनम्" है । आपको हिन्दी, संस्कृत, पालि तथा आंग्ल भाषा का ज्ञान था । 

आप दिल्ली विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन विभाग में प्राचार्य थे । उससे पूर्व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में 1969 से 1980 तक प्रोफेसर रहे । आपका शैक्षणिक अनुभव 25 वर्ष  का है । आपका अधिकतर जीवन वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय (सम्प्रति सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय) तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में व्यतीत हुआ ।

आपने माध्यमिकशास्त्रम् भाग 1, नागार्जुन का माध्यमिकशास्त्रम् भाग 2, आचार्य रत्नकीर्ति और उदयननिराकरणम् का प्रकाशन करवाया, आपने शोधसङ्गोष्ठियों में अनेक शोधपत्रों का वाचन किया, जिसमें 12 शोधपत्र प्रकाशित हुये । आपने संस्कृत में तिब्बती भाषा से बहुमूल्य ग्रन्थों का लिप्यन्तरण तथा सम्पादन किया है जो कि विश्वप्रसिद्ध है ।

आपका पत्राचार का पता - 402, अवनी रेसीडेंसी, गंगोत्री मसली रोड, वन्सल मॉल के समीप, 390021 है ।  

आपका स्थायी पता - ग्राम मुसलपुर पोस्ट कपसीमा हिलसा नालंदा बिहार है ।

आपका संपर्क सूत्र - 8128867324 है ।

आपका देहावसान 22 मार्च 1991 को हुआ था ।