20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ. असहाब अली
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 01 नवम्बर 1949
जन्म स्थान जमुनिया
स्थायी पता
पेपरपाली तिवारी ,जमुनिया

डॉ. असहाब अली

आपका जन्म महाराजगञ्ज जनपद के पेपरपाली तिवारी के पास जमुनिया नामक गाँव में 1 नवम्बर 1949 को हुआ था । आपके पिता का नाम सिकंदर अली खान था । आपकी माता मैमुन्निसा खान एक सरल स्वभाव की गृहिणी थीं ।

आप की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के पास ही स्थित बरियापुर गाँव के मदरसे में हुई थी । आपने बगल के गाँव में रघुनाथपुर तिवारी में प्राइमरी शिक्षा प्राप्त की है । प्राइमरी शिक्षा के बाद आपने निकट के भिटौली बाजार से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की। महाराजगंज के. जी. एस. बी. इण्टर कॉलेज के आप पहले ऐसे छात्र हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी में इण्टर परीक्षा उत्तीर्ण की । गोरखपुर विश्वविद्यालय से आपने 1969 ई० में बी.ए. और 1971 ई० में एम. ए. परीक्षा उत्तीर्ण की । आपने 1972- 73 ई० में फ्रेंच में ,1974 ई० में रसियन में डिप्लोमा की भी उपाधि प्राप्त की । तत्कालीन संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो० ए.सी. बनर्जी के निर्देशन में "वैदिक एवं इस्लामिक मिथकों का तुलनात्मक अध्ययन" विषय पर शोध कार्य 1978-79 ई० में पूरा किया ।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में 1977 ईस्वी से अध्यापन कार्य प्रारम्भ किया एवं 3-07-2008 से 30-10-2010 तक आप विभाग अध्यक्ष भी रहे ।

रचनाएँ - आपने लेखन के क्षेत्र में विशेष ध्यान नहीं दिया। तथापि आपकी एकमात्र पुस्तक "उत्तोदय" प्रकाशनाधीन है। यह आप का एकमात्र ग्रन्थ पाली भाषा की मूल कृति पर आधारित छन्दों में लिखी गई है ।

वर्ष 2020 में आप का देहावसान हुआ ।