20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
आचार्य शिवप्रसाद पाण्डेय
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म स्थान ग्राम खेमापुर
निधन 11 जून 2006
स्थायी पता
ग्राम खेमापुर अम्बेडकरनगर

आचार्य शिवप्रसाद पाण्डेय

आचार्य शिवप्रसाद पाण्डेय अम्बेडकरनगर में नव्य व्याकरण के अन्यतम विद्वान् थे। आपका जन्म जनपद अम्बेडकरनगर के खेमापुर नामक ग्राम में हुआ। आपके पिता का नाम स्व. श्री रामार्य पाण्डेय व माता का नाम स्व. श्रीमती रामपती देवी था। आपकी आरम्भिक शिक्षा खेमापुर में ही हुई तथा शास्त्री व आचार्य (व्याकरण) की शिक्षा श्रीजानकीरमण संस्कृत महाविद्यालय से सम्पन्न हुई। बाद में आप श्री जानकीरमण संस्कृत महाविद्यालय, गोशाईगंज में ही नव्यव्याकरण के आचार्य हुए।

आपका विवाह सन् 1960 में हुआ। आपकी तीन संतानें हैं जिनमें एक पुत्री श्रीमती विमलरंजन पाण्डेय व दो पुत्र श्री प्रदीप पाण्डेय व श्री दिलीप पाण्डेय हैं। इनमें श्री दिलीप पाण्डेय वर्तमान में श्रीजानकीरमण संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य पद को सुशोभित कर रहे हैं।

11 जून, 2006 को आचार्य शिवप्रसाद पाण्डेय जी गोलोकवासी हुए।

आप संस्कृत व हिन्दी भाषाओं के जानकार थे। आके गुरु आचार्य रामसुघर मिश्र श्रीजानकीरमण संस्कृत महाविद्यालय के व्याकरणाचार्य व प्राचार्य तथा आचार्य हौसिला प्रसाद तिवारी थे। आपकी शिष्य परम्परा पर्याप्त लंबी है जिनमें आपके सर्वाधिक प्रिय शिष्य श्री महेशचन्द्र मिश्र रहे जो सम्प्रति सीतापुर के किसी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं।