20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
डॉ. प्रेरणा माथुर
जन्म 26 मार्च 1969
जन्म स्थान कोट पूर्वी, संभल
स्थायी पता
आशियाना कॉलोनी, लखनऊ

डॉ. प्रेरणा माथुर

डॉ. प्रेरणा माथुर प्राच्य संस्कृत विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। आपका जन्म सम्भल में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक श्री आचार्य मुक्तेश माथुर एवं माता श्रीमती चंद्रकांति माथुर के घर कोट पूर्वी, संभल में 26 मार्च. 1969 को हुआ।

प्रारंभिक शिक्षा आचार्य मुक्तेश हकीम रईस इंटर कॉलेज संभल में प्राप्त करने के पश्चात् आपने उच्च शिक्षा प्राप्त की। आपका शोध कार्य ‘वाल्मीकि रामायण में निहित आयुर्वेदिक सामग्री का समीक्षात्मक अध्ययन’ रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से 1995 सम्पन्न हुआ है। यह शोधग्रन्थ निर्मल पब्लिकेशंस दिल्ली से प्रकाशित है। साहित्य के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली डॉ. माथुर के निर्देशन में 10 शोध उपाधियां विद्यार्थियों को प्रदान की जा चुकी हैं। आपका 25 वर्षों का सुदीर्घ शिक्षण अनुभव रहा है। आपने 10 कृतियों का लेखन किया है, जिनमें 7 मौलिक एवं तीन संपादित है--

बाल्मीकि रामायण तथा आयुर्वेद, आर्यावर्त इतिवृत्त, ईशावास्योपनिषद्, उत्तररामचरितम्, हिंदी संस्कृत शब्दकोश, पाणिनीय शिक्षा, श्रीमद्भागवत महापुराण में आश्रम चतुष्टय की अवधारणा, श्रीमद्भागवत महापुराण में विष्णु का स्वरूप आदि प्रमुख कृतियां हैं। आपके 20 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है। आपको सरस्वती सम्मान, सरस्वती पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। संस्कृत के क्षेत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्यापन करते हुए आप निरंतर संस्कृत के प्रचार प्रसार का कार्य करती रहती हैं। आप वर्तमान में आशियाना कॉलोनी लखनऊ में निवास करती है।


पुरस्कार

सरस्वती पुरस्कार