20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
प्रो. विनय कुमार पाण्डेय
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया upsanskritsansthanam@yahoo.com पर भेजें

जन्म 20 नवम्बर 1779
जन्म स्थान कुशीनगर
स्थायी पता
कुशीनगर

प्रो. विनय कुमार पाण्डेय

प्रो. विनय कुमार पाण्डेय का जन्म दिनांक 20 नवम्बर 1779 को जनपद कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में हुआ। इनके पिता का नाम श्री रामदेव पाण्डेय तथा माता का नाम श्रीमती आरती देवी है। परम्परा प्राप्त संस्कार के अनुरूप बाल्यकाल में ही संस्कृत के प्रति अभिरुचि देखकर परिवारजनों ने भी संस्कृत अध्ययनार्थ प्रेरित किया। मध्यमा पर्यन्त अध्ययन सम्पूर्णानन्दसंस्कृत विश्वविद्यालय के श्रीगोरक्षनाथ संस्कृतमहाविद्यालय, गोरखपुर से सम्पन्न कर ज्योतिष विषय में शास्त्री एवं आचार्य, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से उत्तीर्ण की, यहीं से "सवाई जयसिंहस्य ज्योतिषेऽचदानम्" इस शीर्षक में शोधोपाधि भी प्राप्त की। शास्त्री एवं आचार्य कक्षा में आपने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु स्वर्णपदक भी प्राप्त किए हैं।

राष्ट्रियसंस्कृतसंस्थान के भोपाल परिसर में जून 2005 में सहायक आचार्य, ज्योतिष पद पर नियुक्त होकर आपने सेवाकार्य का प्रारम्भ किया। सम्प्रति आप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आचार्य पद पर कार्यरत है। महोदय के निर्देशन में आठ शोधछात्र शोध-उपाधि प्राप्त कर चुके हैं तथा सम्प्रति सात शोधच्छात्र शोधकार्य कर रहे हैं। प्राशासनिक दायित्वों के क्रम में आपने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र सलाहकार, प्रॉक्टर, प्राशासनिक संरक्षक तथा अध्यक्ष, ज्योतिष विभाग आदि पदों का दायित्व सकुशल निर्वहण किया है। आप सम्प्रति ज्योतिष विभाग, विभागाध्यक्ष पद का दायित्व का निर्वहण कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रायोजित १. अस्थमा रोग का ज्योतिषशास्त्रीय निदान एवं उपचार 2. सूक्ष्म सूर्यसिद्धान्तीय पंचांग निर्माण पद्धति 3. हृदयरोग का ज्योतिषशास्त्रीय निदान एवं उपचार जो आधुनिक परिप्रेक्ष्य में नितान्त उपादेय है। बृहद् शोध परियोजना के भी कार्य इनके द्वारा सम्पन्न हुए हैं। आपको उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा वर्ष 2019 का विशिष्ट पुरस्कार, काशी विद्वभूषणम्, विभूति सम्मान, सवाई जयसिंह सम्मान, महर्षि बादरायण व्यास राष्ट्रपति सम्मान, ज्योतिषभूषण, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा वेद-वेदाङ्ग आदि अनेकों सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त है।

निरन्तर शास्त्रचिन्तन, अध्यन-अध्यापन एवं समसमायिक विषयों पर लेखन एवं शोधकार्य करते हुए आपने अनेकों विश्वविद्यालय तथा संस्थानों में व्याख्यानादि दिये हैं। आप वैज्ञानिक रीति से ज्योतिषशास्त्र का अनुशीलन करते हुए समाज में फैली भ्रान्तियों के निवारण में सतत प्रयत्नशील रहते हैं।

प्रो. पाण्डेय जी काशी विद्वत् परिषद् के सङ्गठन मन्त्री तथा नैसर्गिक शोध संस्था के सदस्य हैं। शास्त्रपरम्परा का संरक्षण तथा ज्योतिषशास्त्रीय वैभव को बढ़ाते हुए आप सम्प्रति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ज्योतिषविभाग में आचार्य (प्रोफेसर) एवं अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं।


पुरस्कार

काशी विद्वभूषणम्, विभूति सम्मान, सवाई जयसिंह सम्मान, महर्षि बादरायण व्यास राष्ट्रपति सम्मान, ज्योतिषभूषण