20 वीं शताब्दी की उत्तरप्रदेशीय विद्वत् परम्परा
 
स्व० आचार्य इन्द्र शर्मा
जन्म 02 मई 1899
जन्म स्थान ग्राम राघवगढ़ी जिला अलीगढ़
उपनाम किशोरी लाल शर्मा
मोबाइल नंबर
9997759925
स्थायी पता
5/52 ए-4 हरिविलास नगर आई०टी०आई रोड अलीगढ़

स्व० आचार्य इन्द्र शर्मा

स्व० आचार्य इन्द्र शर्मा उर्फ किशोरी लाल शर्मा का जन्म 1899 में ग्राम राघवगढ़ी जिला अलीगढ़ उ० प्र० में हुआ था । इनके पिता का नाम स्व० श्री कढेरा प्रसाद शर्मा तथा माता का नाम स्व. श्रीमती शोभा देवी जी है । आपकी पत्नी स्व. कमलादेवी जी से चार पुत्री - चन्द्रवती, सत्यवती, हरिप्यारी व अंगूरी एवं दो पुत्र श्री सूर्यदेव शर्मा और स्व० चन्द्रदेव शर्मा हुये। चन्द्रदेव 18 वर्ष की अल्प आयु में स्वर्गवासी हो गये ।

आपकी प्रारम्भिक शिक्षा गुरुकुल पद्धति से हुई।आप व्याकरण, दर्शन और साहित्य के प्रतिष्ठित विद्वान् थे।

आपने श्री घनश्याम दास आर्य वैदिक महाविद्यालय गुरुकुल देवरिया उ० प्र० के प्राचार्य के दायित्वों का निर्वहन किया ।आपकी लम्बी शिष्य परम्परा रही है। आपके पढ़ाये शिष्यों ने अनेक प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है ।आपके पौत्र एवं शिष्य श्री ओमप्रकाश शर्मा धर्म समाज स्नातक महाविद्यालय अलीगढ़ के संस्कृत विभाग में कार्यरत थे ।

आपके पौत्र श्री शर्मा जी का स्थानसंकेत- 5/52 ए-4 हरिविलास नगर आई०टी०आई रोड अलीगढ़ है तथा सम्पर्क सूत्र है -9997759925

सन् 1978 में आप स्वर्गवासी हो गये ।